Corrupt एसडी कार्ड को इस तरीके से करें रिपेयर

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने corrupt एसडी कार्ड को रिपेयर कर सकते हैं तो चलिये मैं आपको सीधे ले चलता हूँ ।
           
                           


जैसा कि आप जानते हैं कि लोग मोबाइल फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के माइक्रो एसडी कॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं । कई बार पुराना होते ही एसडी कॉर्ड में कई समस्या आ जाती है, जैसे- कभी यह डिटेक्ट नहीं करता तो कभी फ़ाइल को ओपन नहीं होने देता ।यदी आप चाहे तो इसे खुद भी ठीक कर सकते हैं :
१- यदि मेमरी कार्ड में समस्या आ रही है तो पहले डेटा बैकअप ले लें । यदि फ़ोन में डिटेक्ट नहीं कर रहा है तो इसे कम्प्यूटर पर लगा कर चेक करें, फिर उसके बाद अपने हैंडसेट में लगाये वह डिटेक्ट कर लेगा।
2- दूसरा तरीका यह है कि आप उसे फॉरमेट भी कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले डेटा बैकअप जरूर ले लें।
3- कई बार कार्ड दिखता है लेकिन खुलता नहीं है । ऐसे में सबसे पहले कार्ड पर कर्सर ले जाकर राइट क्लिक करें । यहां एक्स्प्लोर का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें । इसमें नीचे प्रोपर्टीज का ऑप्शन मिलेगा, उसमें जाएं । यहां एक टैब टूल के नाम से मिलेगा । उस पर क्लिक करें और चेक नाउ एरर को क्लिक कर दें । यदि छोटी-मोटी समस्या है तो ठीक हो जाएगी ।
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आये तो प्लीज फॉलो जरूर करें और नीचे कमेंट में अपना बेसकीमती सुझाव जरूर दें ।




टिप्पणियाँ